एसपी के पहुँचते ही पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप!
हरहाल में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनेगा दुर्गापूजा!
सिवान (बिहार): दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। वही पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी दौरान शनिवार को सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने दल बल के साथ एमएच नगर थाना परिसर पहुंचे, जहां पुलिस कप्तान को थाने पहुंचते ही पुलिस अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। जो जहां था, वही से अपनी ड्यूटी में तैनात उपस्थिति दर्ज कराई।
इस दौरान एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि दुर्गापूजा के मद्देनजर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे, सार्वजनिक स्थल तथा पूजा-पंडालों पर महिला व पुरूष बल तैनात किए गए। जहां आज शनिवार को पुलिसकर्मियों का निरीक्षण किया गया, ताकि वे अपने ड्यूटी अनुसार उक्त स्थलों पर मुस्तैद रहें। साथ ही उन्होंने पूजा-पंडाल के व्यवस्था व पूजा समितियों से फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा पर्व मनाए। वही पूजा स्थलों के आस-पास बड़ी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं संवेदनशील स्थल वाले पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही। मौके पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर सहित दर्जनों पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
रघुनाथपुर प्रखंड के कई जगहों पर तैनात किए गए मजिस्ट्रेट!
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नवरात्र पूजा को देखते हुए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। बताते चल के प्रशासन द्वारा नवरात्र पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर इस तरह के कदम उठाए गए हैं तथा पूजा पंडालो में भी कई जगहों पर मजिस्ट्रेट तथा सुरक्षा बलों की प्रशासन द्वारा तैनाती की गई है। गौरतलब हो कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ नवरात्र व्रत मनाया जा रहा है वही मां दुर्गा के मूर्तियों के दर्शन करने को लेकर पूजा पंडालो में श्रद्धालुओं की भीड़ भी देखने को काफी मिल रही है।
सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पूजा पंडालो के विधि व्यवस्था का लिया जायजा!
सिसवन (सिवान): सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बने पूजा पंडालून के विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस मौके पर उन्होंने पूजा पंडाल के आयोजन समिति के लोगों से बात की तथा शांतिपूर्वक नवरात्रि पूजा संपन्न कराने को लेकर उनके द्वारा उन लोगों से कहा गया। बताते चले की प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े धूमधाम के साथ नवरात्र व्रत मनाया जा रहा है।