सारण: माता के पट्ट खुलते ही भक्तों की लगी कतार!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड क्षेत्र के बजरंग दल दुर्गा पूजा समिति, काली माता मन्दिर परिसर मुबारकपुर में मुख्य पुजारी तेज तिवारी के पुत्र विकास तिवारी जी के सानिध्य में दुर्गा पूजा धूमधाम से व पूरी आस्था के साथ मनाया जा रहा है। वही आज शुक्रवार को सप्तमी तिथि के दिन पट्ट खुला जहाँ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धांलुओं की भीड़ दिखी।
वहीं संध्या पूजा व आरती के अवसर पर मुख्य रूप से बिंदर सिंह, जयंत सिंह, डॉक्टर शत्रुघ्न जी, ईश्वर सिंह, बृज सिंह, जवाहर शर्मा, ललन सिंह, रौनक सिंह, बजरंग दल पूजा समिति के दर्जनों सदस्य शामिल हुए। गांव के सभी टोला के सैकड़ों महिलाओं द्वारा रात्रि तक पूजा पाठ किया गया।