सारण: भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी दो ट्रक जब्त! चालक गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531पर स्थित दाउदपुर थाना के समीप शनिवार की रात स्थानीय पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी दो ट्रक को जब्त किया है। साथ हीं दोनों ट्रक के चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। शराब यूपी से ट्रक पर लोडकर अवतारनगर लेकर जायी जा रही थी। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब छह लाख रुपए आंकी जा रही है।
इस संबंध में दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से शराब लोडकर दो ट्रक छपरा-सिवान मुख्य मार्ग से होकर गुजरने वाली है। उसके बाद दाउदपुर थाना के समीप पुलिस ने गहनता से वाहनों की जांच करने में जुट गई। उसी दौरान एकमा की तरफ से दो ट्रक आती दिखाई पड़ी। जिसे पुलिस ने रोका तो चालक थोड़ा घबड़ा गए। जब दोनों ट्रकों की गहनता से तलाशी ली गई तो उसमें छुपाकर रखी गई बड़े पैमाने पर रॉयल स्टेट, 8 पीएम फ्रूटी व किंगफिशर बीयर के दर्जनों कार्टून बरामद हुए। ट्रक से बरामद शराब की मात्रा 237 लीटर के करीब है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चालक अवतारनगर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी मोती यादव के पुत्र संदीप यादव एवं बैजनाथ राय के पुत्र जितेंद्र राय बताये जाते है, जिनसे आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं शराब के साथ जप्त ट्रक की नम्बर व कागजात की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। जांच अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा एएसआई दिनेश्वर कुमार समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।