नाटक "सौतन का बेटा" का हुआ मंचन! करुण दृश्य देख दर्शक हुए गम्भीर!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दुर्गापूजा के अवसर पर कोहड़ा बाजार में शनिवार की रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। सबसे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष व रालोजद नेता ओमप्रकाश कुशवाहा, सचिव मृत्युंजय पूरी, मनोज प्रसाद, डॉ रंजय कुमार आदि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नाटक खेलने की परंपरा जहां समाप्त होती जा रही है। वहीं कोहड़ा बाजार में आज भी दुर्गा पूजा व अन्य मौके पर यहां के लेखक, निर्देशक व ग्रामीण कलाकर मिलकर नाटक मंचन की परंपरा को जीवित रखे हैं। यह बहुत बड़ी बात है।
उद्घाटन के बाद पात्र-परिचय से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। नृत्य-संगीत से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम में ग्रामीण कलाकारों ने हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं इस क्रम में एक पारिवारिक व सामाजिक लघु नाटक "सौतन का बेटा" का सफल मंचन किया गया, जिसमें करुण दृश्य देखकर दर्शक गम्भीर मुद्रा में आ गए और अपनी सोंच पर गम्भीर चिंतन करने को मजबूर हो गए। नाटक में लेखक व निर्देशक मन्नान मदहोश, पुनी कुमार, संतराज, पप्पू गुप्ता, संदीप, राजीव, विशाल, सोनू, चंदन, रविशंकर, रोहित आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। वहीं नृत्य-संगीत में टूना, बादल, संजय, मुबारक, रेयाज, कुणाल, रितिक, साहेब, मनु, अतुल, राजू, प्रकाश आदि ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन हसनैन आलम ने किया।