स्वच्छ भारत मिशन की नवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत "एक तारीख एक घण्टा एक साथ" कार्यक्रम!
संवाददाता रणजीत जीनगर
सरूपगंज (राजस्थान):- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरूपगंज की राष्ट्रीय सेवा योजना +2 स्तर इकाई के कार्यक्रम अधिकारी चुन्नीलाल चौधरी तथा NSS स्वयंसेवकों के द्वारा रामेश्वर महादेव मंदिर, भावरी रोड, सरूपगंज में भारत मिशन की नवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत "एक तारीख एक घण्टा एक साथ" कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत रामेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की आराधना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया।
सर्वप्रथम मंदिर परिसर की सफाई तथा मंदिर में पेड़-पौधों को व्यवस्थित किया गया उसके उपरांत मंदिर के बाहर मुख्य द्वार के आसपास बिखरे कचरे को एकत्र कर कूड़ेदान में रखा गया। मंदिर परिसर की सफाई करने के बाद स्थानीय विद्यालय परिसर में बिखरे पड़े कचरे व पेड़-पौधों की सूखी पत्तियों को एकत्र करके जलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी चुन्नीलाल चौधरी तथा स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामलाल पटेल द्वारा स्वयंसेवकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया व अपने घर, गांव, विद्यालय के आस पास स्वच्छता रखने के लिए बताया गया। साथ ही स्वच्छ वातावरण से हमारे जीवन को होने वाले लाभों से अवगत करवाया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बालिकाओं ने किया श्रमदान!
रोहिड़ा:- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो स्तर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिड़ा के तत्ववधान मे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्थानीय यूनिट के प्रोग्राम अधिकारी के निर्देशन मे विद्यालय परिसर और गोद ली गई बस्ती मे स्वच्छ्ता कार्य सार्वजनिक सभास्थल एवं गलियों मे सफाई कार्य एवं वृक्षारोपण के तहत लगाए गए पौधों को पानी देने का श्रमदान कार्य समूह ग्रुप अनुसार सम्पादित किया गया गोद ली गई। बस्ती के लोगो को स्वच्छ्ता का महत्व, प्रतिदिन के कचरे को कचरा पात्र मे रखने और अपने परिवेश को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी गई!- "स्वयं से पहले आप"!