अकेले ही कर डाला छठ घाट का सफाई!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: स्वच्छता अभियान को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज रविवार को न जाने कितने लोगों ने मिलजुल कर जहां सामुदायिक स्थलों पर साफ-सफाई किया, वहीं कल शनिवार को एक ऐसा भी है सख्स जो अकेले ही छठ घाट का साफ सफाई कर डाला। जी हां। मांझी प्रखंड के ताजपुर निवासी मुग़ल बैठ के पुत्र मुन्ना बैठा। कैमरे से दूर। बिना किसी फोकस के। बस गाँधी का सपना साकार करने में लगा रहा।