घुरघाट पंचायत के मुखिया ने स्वयं से लगाई झाड़ू! लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक!
सिवान (बिहार) संवाददाता सचिन पाण्डेय: सिसवन प्रखंड के घुरघाट पंचायत के मुखिया शैलेश तिवारी द्वारा रविवार को स्वयं से सार्वजनिक स्थलों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
बताते चले कि रविवार को अपने पंचायत में मुखिया द्वारा सफाई अभियान चलाया गया तथा सार्वजनिक स्थल एवं धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए सफाई की गई। इस दौरान घुड़घाट पंचायत के मुखिया शैलेश तिवारी द्वारा स्वयं से सार्वजनिक स्थल एवं धार्मिक स्थलों पर झाड़ू लगाई गई। वहीं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपने घर के अगल-बगल नियमित सफाई करें तथा तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें एवं सफाई अभियान में शामिल करें तो स्वच्छ भारत एवं सुंदर भारत का निर्माण बहुत ही जल्द हो जाएगा।