जलालपुर थानाध्यक्ष ने स्कूलों का किया निरीक्षण! कहा-पुलिस आपका मित्र है!
सारण (बिहार): मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जलालपुर थानाध्यक्ष द्वारा बच्चों में जागरूकता लाने की पहल की गई है। थानाध्यक्ष ने जलालपुर कोपा रोड में चल रहे तमाम स्कूलों एवं कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया। वही निरीक्षण के क्रम में कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे बच्चों से कहा कि पुलिस को देखकर आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस आपकी मित्र है।
उन्होंने स्कूल में भी पहुंच कर बच्चों से बातचीत की। बच्चों के अंदर का डर दूर करने के लिए उन्हें थाने आने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार है। आप लोग मन लगाकर पढ़े और अपने मां-बाप का नाम रौशन करें। उन्होंने बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि आपको कोई परेशान कर रहा है, तो आप बिना हिचक पुलिस को सूचना दें और तत्काल 112 नम्बर अपने फोन से डायल कर पुलिस को सूचना दे। बिना आपकी पहचान को उजागर किये। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को अपने बीच देखकर बच्चे काफी खुश नजर आए।