सारण: सांसद सिग्रीवाल ने किया बनवार ढाला पर अंडर पास पथ का विधिवत भूमिपूजन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा गोरखपुर रेल खंड पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा माँझी प्रखंड के बनवार ढाला पर अन्डर पास पथ का विधिवत भूमिपूजन किया गया।
वहीं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि भारत सरकार के रेल मंत्री से यह कह कर योजना लाया गया है। यह योजना पांच करोड़ पन्द्रह लाख का योजना है। इस कार्य को दिन रात मेहनत करके महज तीन माह में ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गाया है। इस नये योजना से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी भी देखी गयी।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एकमा के पश्चिमी ढाला पर आरओवी की व्यवस्था के लिए रेल मंत्री से जल्द ही स्वीकृति कराईं जाएगी। लेजुआर पंचायत के मुखिया माधुरी देवी के प्रतिनिधि धुप देव गुप्ता ने बताया कि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मात्र एक ही बार अंडर पास का मांग किया गाया था। पंचायत के लोगों का हस्ताक्षर करा कर रेल मंत्री को भेज गया था और आज सांसद जी की प्रयास से यह योजना आ गयी है। इसके लिए उन्होंने पंचायत वासियों व सांसद को हृदय से धन्यवाद दिया। उक्त मौके पर हेम सिंह, चतेन्द्र नाथ सिंह, जय किशोर सिंह व उमा सिंह इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।