मुखिया प्रतिनिधि ने किया सत्संत भवन के लिए भूमि पूजन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के महम्मदपुर मठिया गाँव में पँचायत मद की 15 लाख की राशि से सत्संत भवन का निर्माण होगा। शनिवार को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय ने अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सत्संग भवन का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सत्संग भवन के बन जाने से आसपास के लोगों को धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करने में सहूलियत होगी।
उन्होंने बताया कि संत्संग भवन को पहले एक मंजिला तथा फिर जल्द ही दो मंजिला बनाया जाएगा। इस अवसर विजय प्रसाद के संयोजकत्व में स्वामी सदा फलदेव जी महाराज का पूजन एवम भब्य आरती कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर राजकिशोर यादव।उप मुखिया प्रतिनिधि। के अलावा जगदीश सिंह, शत्रुघ्न गिरी, ध्रुप नाथ गिरी, त्रिभुवन तिवारी, मुन्ना भारती, त्रिभुवन गिरी, राजू तिवारी, देवेश चन्द्र महतो, धुरेन्द्र महतो, शंकर दयाल भारती, बृज नंदन भारती, रमेश भारती, राम अयोध्या प्रसाद, पंकज कुमार भारती रंजीत सिंह तथा राम बालक भारती आदि अनेक ग्रामीण मौजूद थे।