सारण: सतधन पर नहाने गए युवक की दहा नदी में डूब कर मौत!

/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: पड़ोस के अपने एक दादा के सतधन की रस्म के लिए माँझी प्रखंड के कोरड़ पुल के समीप दाहा नदी में परिजनों के साथ स्नान करने गए मुबारकपुर के बढई टोला निवासी बिनोद शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार शर्मा की डूबकर मौत हो गई।
घटना रविवार के सुबह तब घटी जब उसके दर्जन भर परिजन उसी घाट पर स्नान की रस्म अदायगी के लिए मौजूद थे। घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि पैर फिसलने से शिवम अचानक कटाव के कारण निर्मित गहरे पानी के चकोह में चला गया और बचाने पहुँचे लोगों की आंखों के सामने देखते देखते ही डूब गया। युवक के डूबने की सूचना पाकर मुबारकपुर पँचायत के पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह ने दूरभाष पर माँझी के सीओ धनंजय कुमार तथा थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर पहुँची माँझी थाना पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय गोताखोरों ने लगभग दो घण्टे के अथक प्रयास के बाद शव को आखिरकार ढूंढ निकाला। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली में रहकर फर्नीचर कम्पनी में मजदूरी करते है, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है। बिनोद शर्मा के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र थे, जिसमें मृतक ज्येष्ठ था हालांकि अभी उसकी शादी नही हुई थी। मृतक भी दिल्ली में ही रहकर पढ़ाई तथा बहाली की तैयारी करता था। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो माह पहले वह अपने गाँव आया था तथा अपनी बृद्ध दादी के साथ घर पर रहता था।