मूर्ति विसर्जन में निकला भव्य जुलुस!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के महम्मदपुर पश्चिम पट्टी स्थित बुढ़िया माई मंदिर परिसर से जय बुढ़िया माई पूजा समिति के तत्वावधान में हाथी घोड़े से सुसज्जित जुलूस निकाला गया। महम्मदपुर चेक पोस्ट प्रभारी डीएन राम सहित पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त जुलूस बुढ़िया माई मन्दिर परिसर से निकल कर बाजार होते हुए पूरब पट्टी काली स्थान से पुनः वापसी में पश्चिम पट्टी मिडिल स्कूल के समीप सम्पन्न कर रामदूत हनुमान जी का प्रतिमा का विर्शजन किया गया। जुलूस के बीच मे अखाड़ा का भी आयोजन किया गया। जिसमें युवाओ ने अपना अपना करतब दिखाया। जुलूस में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। जुलुस में जय श्री राम के नारे से पूरा गांव भक्तिमय हो गया। उक्त जुलूस में प्रवीण पाण्डेय, आजाद यादव, आलोक पाण्डेय, रविरंजन पाण्डेय, सुखनंदन यादव, धीरज गुप्ता, प्रदीप पाण्डेय व रामबाबू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।