माँझी में अवैध रूप से ट्रक, ट्रैक्टर एवं ठेला वालों से हो रही हैं जबरन वसूली!
नगर पंचायत कराएगी एफआईआर दर्ज!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी नगर पंचायत में अभी किसी भी तरह के प्रॉपर्टी टैक्स का निर्धारण नहीं हुआ है। बावजूद इसके कथित रूप से असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से ट्रक, ट्रैक्टर एवं ठेला वालों से जबरन वसूली की शिकायत मिल रही है। मैं माँझी नगर पंचायत के लोगों को बताना चाहता हूं अगर इस तरह से कहीं अवैध वसूली दिखे तो तुरंत स्थानीय पुलिस, एस पी अथवा डीएम को सूचना दें। नगर पंचायत उस पर एफआईआर दर्ज कराएगी। उसकी गिरफ्तारी होगी और उसे जेल भेज जाएगा। यह बातें माँझी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आयोजित नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए माँझी के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि माँझी घनी आबादी वाला नगर पंचायत है इसको साफ सुथरा रखना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। साफ सफाई के लिए यहाँ की सबसे बड़ी समस्या नली गली है। क्योंकि नली से निकला पानी सड़क पर गिरता है और सड़क को खराब कर देता है जिससे कचड़ा फैला रहता है। इस योजना को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक वार्ड से नली को साफ सुथरा बनाने के लिए 15 वीं एवं छठी वित्त से प्राप्त राशि को नगर पंचायत के विकास के लिए लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया की जनसंख्या के आधार पर ही यहाँ के वार्डों में लाइटिंग भी ब्यवस्था होगी और पोल भी गाड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कचड़ा प्रबंधन भी एक बड़ी समस्या है। इसके लिए समुचित डस्टबीन की खरीदारी की जाएगी। डस्टबीन से कचरा उठाने के लिए समुचित ठेला भी लाया जाएगा। जब तक कचड़ा रहेगा तबतक मच्छर भी रहेंगे। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के लोगों को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए फागिंग मशीन की भी खरीदारी करने की प्रस्ताव आया है। उन्होंने अवैध वसूली को लेकर कहा कि जब तक प्रॉपर्टी टैक्स निर्धारण नहीं हो जाता तब तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। टैक्स निर्धारण के बाद एक एजेंसी होगी जो टैक्स निर्धारण होने पर वसूली करेगी। कोई भी काम नियम सम्मत तरीके से होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय दीघा पोखरा में जल जमाव से निजात पाने के लिए मैंने सरकार को पत्र भेजा है। मौके पर मुख्य पार्षद विजया देवी, कार्य पालक पदाधिकारी ओसामा मंसूरी, वार्ड पार्षद हीरा साह, बृजलाल महतो, तरन्नुम निषात, मोहम्मद असलम, मोहम्मद चांद, काजल सिंह, जुली देवी आदि वार्ड पार्षद मौजूद थे।