बीपीएससी में माँझी के शशि शंकर ने मारी बाजी!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के टेघरा गाँव निवासी व पूर्व डीलर स्व. रुद्रप्रताप सिंह के पुत्र शशि शंकर सिंह ने बीपीएससी शिक्षक बहाली में सफलता हासिल की है। रिजल्ट की जानकारी मिलते ही बधाई देने वाले लोगो का तांता लग गया। शशि शंकर सिंह के बड़े भाई व उड़ीसा में सीआरपीएफ में पदस्थापित श्री रविशंकर सिंह ने बताया कि छोटा भाई शुरू से ही पढ़ाई में रुचि रखता था। वो मुबारकपुर हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था।
रिजल्ट के बाद क्षेत्र सहित परिवार वालो मे खुशी का माहौल है। बधाई देने वालो में सबसे छोटे भाई दयाशंकर सिंह, सतेंद्र सिंह, सुशांत सिंह, राजेश सिंह, राजेश्वर सिंह, शिवबचन सिंह, गजेंद्र सिंह, श्रीकांत सिंह, दिनकर सिंह व सत्यप्रकाश सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल है।