बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में दाउदपुर के प्रशांत को मिली सफलता!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय : मांझी प्रखंड क्षेत्र के एक हिंदी दैनिक अखबार के वरिष्ठ संवाददाता व हर्षपुरा गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत जारी रिजल्ट में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उसकी सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
उक्त मौके पर पिता संजय सिंह ने बताया कि पुत्र प्रशांत का छपरा जिला में तैनाती हेतु उच्चतर माध्यमिक में कंप्यूटर शिक्षक के पद पर चयनित किया गया है। प्रशांत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता के आशीर्वाद व गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन को दिया है। बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा जारी रिजल्ट में प्रशांत ने सफलता हासिल कर अपने सपनो को साकार किया है।
प्रशांत के सफलता पर जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, बुद्धिजीवियों व क्षेत्रीय लोगो खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है। बधाई देने वालो में पूर्व मंत्री गौतम सिंह, मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, शिक्षक बी के भारतीय, समाजसेवी व भाजपा नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू, दयाननद सिंह, गजेंद्र सिंह, पत्रकार क्रमशःमनोज सिंह, शोहेल अंसारी, संजीव शर्मा, हेमंत शर्मा, संजय कुमार पाण्डेय, तारकेश्वर प्रसाद, सुनील तिवारी, वीरेश सिंह, के.के.सिंह सेंगर, मनीष पाण्डेय, अमित सिंह सहित अन्य लोग शामिल है।