बिजली संबंधित शिकायतों को लेकर लगा कैंप! बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर रही भीड़!
अब प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को लगेगा कैंप!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्युत से संबंधित शिकायतों को सुना गया तथा सुधार करने का आश्वासन दिया गया।
विभागीय कनिए अभियंता हरि किशन शरण ने बताया कि यह कैंप दस बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम पांच बजे तक चला। बिल समस्या को लेकर महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी। उपभोक्ताओं का एक-एक कर समस्या सुनी गई और समस्या का सुधार करने की बात कही गई। अधिकांश उपभोक्ताओं की समस्या बिल से ही जुड़ी हुई थी।
शिविर में विद्युत विपत्र से संबंधित 25 शिकायतें आई, जबकि निष्पादन आवेदन की संख्या तीन रहा और अनिष्पादित आवेदन 22, नया सर्विस कनेक्शन एक, तार फेल कनेक्शन दो एवं दो अन्य मामलों पर सुनवाई की गई। कनीय अभियंता हरि किशन शरण ने बताया कि यह कैंप प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को लगाया जाएगा, जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जाएगी।
उन्होंने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं द्वारा लगातार विद्युत विपत्र में गड़बड़ी की शिकायत आ रही थी। इसको लेकर शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर एसडीओ निलेश कुमार, एसडीओ सुमित कुमार, एक्सक्यूटिव आशीष रंजन, कनिया अभियंता हरि कृष्ण शरण, आरआरएफ राजू सिंह, लाइनमैन संजू सिंह व अमजद अली सहित बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद थे।