सारण: बाइक पर दूध के केन में मिला 58 लीटर अंग्रेजी शराब! एक गिरफ़्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के जयप्रभा सेतु पर तैनात उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात जाँच के क्रम में दूध के केन में छुपाकर ले जाया जा रहा 58 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर अर्जुन मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चेकपोस्ट पर तैनात एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि यूपी से शराब की खेप दूध के दो केन में छिपाकर तस्कर द्वारा अंग्रेजी शराब (फ्रूटी) ले जाया जा रहा था। जांच के क्रम में तस्कर बाइक छोड़कर अचानक भागने लगा। हालाँकि पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए उसे खदेड़कर पकड़ लिया। बाद में बाइक समेत शराब को जब्त कर तस्कर को जेल भेज दिया गया।