सारण: आंगनबाड़ी कर्मियों ने सरकार के खिलाफ किया रोषपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों ने सरकार के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका संघ की प्रखंड अध्यक्षा कुमारी सुषमा एवं सचिव चांदनी कुमारी सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि सरकार को आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों को हर हाल में पूरा करना पड़ेगा। मांगों को पूरा करने को लेकर इस बार सरकार से हमारी लड़ाई आर-पार की है। सरकार हमें सरकारी कर्मी व नर्सरी शिक्षिका का दर्जा दे, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेच्यूएटी लागू करे, 50 प्रतिशत सेविकाओं को पद्दोन्नति दे, सेविकाओं को 25 हजार व सहायिकाओं को 18 हजार रुपए मानदेय की घोषणा करे। सरकार हमारी मांगे अविलंब नही मानती है तो हमारा आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। हम सभी बहने एकजुट हैं और सरकार के किसी भी झांसे में आने वाली नही। धरना प्रदर्शन के दौरान सैकडों की संख्या में आंगनबाड़ी कर्मी मौजूद थी।