गाँधी जयंती पर विद्यालयों में चला स्वच्छता अभियान निकली प्रभात फेरी!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: गांधी जयंती के अवसर पर मांझी प्रखंड के कई विद्यालयों में प्रधानध्यापक के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। प्रखंड के इनायतपुर में प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक भूपेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों व छात्रों के साथ स्वच्छता अभियान के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। वही पिपरहिया में प्रभारी प्रधानध्यापक प्रमोद राम, सोनिया में प्रभारी प्रधानध्यापक पप्पू कुमार, शहीद छठु गिरि दाउदपुर के मठिया में प्रधानध्यापक सुनील राम, बेलदारी में सर्वजीत राम व मो.शमशाद कादरी समेत बरेजा, दाउदपुर, शीतलपुर, जैतपुर, कोहड़ा, बंगरा सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षकों के सहयोग से अपने-अपने पोषक क्षेत्र में स्वच्छता के प्रभात फेरी निकाली गई।