गाँधी आश्रम परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के ताजपुर स्थित गाँधी आश्रम परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग केन्द्र पर खादी वस्त्र के खरीददारों की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व उप प्रमुख रामकृष्ण सिंह, पूर्व जिप सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समाज तथा भाजपा नेता प्रो जनार्दन सिंह, प्रो शिवाजी सिंह, प्यारे अंगद, बबलू शर्मा, निशांत सिंह एवम मयंक ओझा समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।