सिवान की खबरें!
/// जगत दर्शन न्यूज़
चापाकल को लेकर हुआ विवाद!
सिसवन: सिसवन प्रखंड के भागर मठ पर चापाकल लगाने से सामाजिक तत्व द्वारा रोकने का मामला प्रकाश में है। मामले पर संज्ञान लेते हुए सिसवनअंचलाधिकारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचकर अपने देख रेख में चापाकल लगवाया।
बताते चले कि यह चापाकल विधायक मद से पास हुआ था तथा भागर मठ पर इसे लगाना सुनिश्चित किया गया था। वहीं सामाजिक तत्वों द्वारा मंगलवार को जब चापा कल लगाने का कार्य शुरू हुआ तो रोकने का प्रयास किया गया। इसके बाद से मौके पर पहुंचे दल-बल के साथ अंचलाधिकारी द्वारा चापाकल को लगाया गया।
सिसवन: सिसवन प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में इंदिरा एकादशी को लेकर मंगलवार को श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। बताते चले की लोगों में मान्यता है कि इंदिरा एकादशी के अवसर पर पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इसी आशा एवं विश्वास के साथ लोगों द्वारा पूजा अर्चना विभिन्न मंदिरों में की गई।
एमएच नगर थाना परिसर में दशहरा पूजा को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक की गई बैठक के दौरान एम एच नगर थाना प्रभारी द्वारा लोगों से शांतिपूर्वक दशहरा पूजा मनाने को लेकर अपील की गई।वहीं दशहरा पूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के विषय में भी लोगों को बताया गया तथा प्रशासन को लोगों से सहयोग करने को लेकर अपील की गई।
हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के छोटे बड़े मंदिरों में इंदिरा एकादशी को लेकर श्रद्धालुओ द्वारा पूजा अर्चना की गई बताते चले कि मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना करने की तस्वीर सामने निकल कर आई है गौरतलब हो कि इंदिरा एकादशी करने से लोगों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है ऐसी लोगों में मान्यता है इसी मान्यता के अनुसार लोगों द्वारा पूजा अर्चना की गई।1
रघुनाथपुर में पहली बार होगा 24 अक्टूबर को रावण बध!
रघुनाथपुर : असत्य पर सत्य के विजय के तौर पर विजयादशमी को मनाया जाने वाला रावण बध इस बार जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र रघुनाथपुर में पहली बार 24 अक्टूबर को शहीद मैदान में 30 फुट के दशानन का वध किया जाएगा।जिसकी तैयारी रघुनाथपुर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सह भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौरसिया के नेतृत्व में तैयारी जोर शोर से चल रही है।