उदयपुर: आम स्टाफजनो की सजगता से भीषण आग पर पाया गाया काबु!
उदयपुर (राजस्थान): अरिहन्त ग्रुप शोभागपुरा उदयपुर द्वारा आज शोभागपुरा सर्किल के पास रूप मधुबन कॉम्पलेक्स के पास द डिजर्ट रेस्टोरेन्ट पर शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने पर अरिहन्त वास्तु निर्माण प्रा.लि. कम्पनी के स्टाफ की सजगता से रूप मधुबन बिल्डिंग के फायर इक्युपमेन्ट को तुरन्त प्रभाव से चालु करते हुए अग्निशमन वाहन का इंतजार ना करते हुए आग पर काबु पाने में अपना योगदान दिया, जिसमें अरिहन्त वास्तु निर्माण प्रा.लि. के डायरेक्टर सुरेश जी गुन्देचा, कम्पनी स्टाफ जयपाल सिह मेडतिया, रोनक अग्रवाल, सोहन रावल, पंकज जी जैन, तरूण लौहार, आशुतोष जांगिड, ललित मीणा, पन्नालाल डांगी सहित आग पर काबु पाने में सहयोग किया।