सिवान : पशु अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लम्पी बीमारी को लेकर किया गाया जागरूक!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार) संवाददाता सचिन पाण्डेय: सिसवन के पशु अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा पशुओं में होने वाले लपी बीमारी से बचाव को लेकर किसानों को जागरुक करते हुए लपी बीमारी से कैसे बचा होगा इस संबंध में जानकारी दी गई। वही पशु के डॉक्टर द्वारा बताया गया कि अपने स्वास्थ पशुओं को बीमार पशु से अलग रखें तथा लम्पी बीमारी से बचाव को लेकर जो भी उपाय बताए जा रहे हैं उस पर अमल करें।
हसनपुरा के सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। बताते चले की खास करके 3 महीना से ऊपर के गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के रखरखाव के प्रति भी डॉक्टर द्वारा जागरूक किया गया।
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा चैनपुर मुख्य सड़क पर साइकिल से गिरकर एक बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे की पहचान हो हसनपुरा प्रखंड के अरंडा पंचायत के रहने वाले दीपू कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मरहमपट्टी की गई।
रघुनाथपुर (सिवान): खुजवा गांव के रोहित के मौत मामले में परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के बाद से पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। बताते चले कि खुजवा गांव के रहने वाले रोहित की मौत बिजली का काम करते वक्त हो गई थी इस मामले में परिजनों द्वारा रघुनाथपुर थाने में आवेदन दिया गया है।