सिसवन: महिला शिक्षिका के साथ मारपीट! मौके पर पुलिस ने मामले को कराया शांत!
सिवान (बिहार): संवाददाता सचिन पाण्डेय: सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर पंचायत अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय गयासपुर में पदस्थापित एक महिला शिक्षक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार उच्च माध्यमिक विद्यालय गयासपुर में पदस्थापित शिक्षिका कौशल्या देवी के साथ उनके सहायक शिक्षिका एवं शिक्षकों द्वारा स्कूल में मारपीट करने का आरोप लगाया गाया है। वहीं बताया जाता है कि मारपीट होता देख किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना तत्काल सिसवन थाना को दे दी। घटना की सूचना मिलने के साथ ही सिसवन थाना पुलिस उक्त घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले को किसी तरह शांत कराया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में है तथा उसे अपने स्तर से वे जांच पड़ताल कर रहे हैं।