सांसद सिग्रीवाल ने रेलवे को 13 मांगों को लेकर लिखा पत्र!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: महाराजगंज लोकसभा बिहार से सांसद श्री जनार्दन सिंह “सीग्रीवाल” ने अपने क्षेत्र के प्रति दायित्व का निर्वहन करने में खास चर्चा में बने रहते है। विगत दिनों दिनांक-27सितंबर को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) की 111 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र के रेल सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों को उठाया है।
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को पत्र दिया, जिसमे निम्न बिंदुओं को प्रमुखता से लिखा गाया है।
1. मेरे संसदीय क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा,बिहार अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में एकमा,महाराजगंज,बसंतपुर,महेन्द्रानाथ हाल्ट एवं मशरक जं. पर चल रहे जनसुविधा के विकासात्मक कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये।
2.मेरे संसदीय क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा,बिहार अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में स्थित महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर RPF का ओउट पोस्ट रेलहित जनहित में स्थापित कराया जाये।
3.मेरे संसदीय क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा,बिहार अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेफार्म संख्या-2 को नेशनल हाइवे से जोड़ने के लिए प्रवेश द्वार बनाते हुए सम्पर्क पथ का निर्माण कराया जाये
4.मेरे संसदीय क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा,बिहार अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के दाउदपुर रेलवे स्टेशन के प्लेफार्म संख्या-2 को नेशनल हाइवे से जोड़ने के लिए प्रवेश द्वार बनाते हुए सम्पर्क पथ का निर्माण कराया जाये ।
5.मेरे संसदीय क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा,बिहार अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के श्यामकौड़िया रेलवे स्टेशन के पर टिकट आरक्षण काउंटर स्थापित कराया
6. मेरे संसदीय क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा,बिहार अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा जं.,बलिया एवं वाराणसी जं .रेल–खंड के दोहरीकरण कार्य को मांझी में सरयू/घाघरा नदी पर बन रहे रेल पुल को जल्द से जल्द निर्मित कराके उदघाटित कराया जाये।
7. मेरे प्रमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत लोकनायक जयप्रकाश की धरती छपरा जं.से जलालपुर,बनियापुर,भगवानपुर हाट,मोहम्मदपुर,चकिया होते हुए महात्मा गंधी के कर्मभूमि पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी जं तक एक नई रेल-लाइन बनबाया जाये l इस सम्बन्ध में मेरे द्वारा पूर्व में भी जनहित एवं रेलहित में मांग किया जाता रहा है।
8. गाड़ी संख्या-12530(लखनऊ पाटलिपुत्रा सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस जो लखनऊ से गोरखपुर,सिवान,एकमा होते हुए पाटलीपुत्रा जं.तक चलती है l इसका समय परिवर्तन करते हुए लखनऊ जं. से 1.00 (AM)से संचालित कराया जाना यात्री हित एवं रेलहित में बहुत जरुरी है एवं गाड़ी संख्या-12529/12530(पाटलिपुत्रा लखनऊ सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस) जिसका संचालन सप्ताह में पांच दिन ही है l यात्रिहित एवं रेलहित में सप्ताह के प्रत्येक दिन चलाने की नितांत आवश्यकता है। अत : उपर्युक्त ट्रेन का समय परिवर्तित करते हुए सप्ताह के प्रत्येक दिन संचालित कराया जाए।
9. मेरे संसदीय क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा,बिहार अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में महाराजगंज,मशरक एवं दरौंदा रेल-खंड पर बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री महामाया बाबू के नाम पर पटेढी में हॉल्ट स्टेशन निर्माण करा ने का मांग मैं लोकसभा में हर स्तर से करता रहा हूँ। कृपया इनके नाम पर जमीनी स्तर से अग्रेतर कारवाई हुए हॉल्ट स्टेशन बनाये जाने हेतु आवश्यक कारवाई करें।
10.बहरौली ग्राम पास, हाल्ट स्टेशन का निर्माण करवाया जाए।
11. थावे से राजापट्टी- मसरख - बसंतपुर -महाराजगंज -दरौंधा- चैनवा, महेन्द्रानाथ हाल्ट ,एकमा -दाउदपुर ,कोपा सम्होता, छपरा- पटना जंक्शन तक मेमू ट्रेन आफिसियल समय पर चलाया जाए।
12.सिवान पाटलिपुत्र जं प्रस्तावित इंटरसिटी मेमू ट्रेन का ठहराव चैनवा, महेन्द्रानाथ हाल्ट एकमा, दाउदपुर, कोपा सम्होता करते हुए उसे आफिसियल समय पर चलाया जाए
13.मेरे संसदीय क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा,बिहार अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में एकमा रेलवे स्टेशन के आस-पास खाली पड़ी जमीन में रेलहित एवं जनहित में पार्क के रूप में विकसित किया जाये l इस सम्बन्ध में मैं हर स्तर पर प्रयासरत रहा हूँ l