हसनपुरा के रजनपुरा व डिब्बी में आज डीएम और एसपी करेंगे जनसंवाद!
सिवान (बिहार) बिट्टू कुमार यादव: हसनपुरा प्रखंड की रजनपुरा पंचायत के रजनपुरा स्थित उच्च विद्यालय व पकड़ी पंचायत के डिब्बी स्थित उच्च विद्यालय परिसर में आज गुरुवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व जिला पुलिस कप्तान शैलेश कुमार सिंह जनसंवाद करेंगे।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने बताया कि जन संवाद के माध्यम से विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान कर उनके सुझाव को प्राप्त कर निराकरण किया जाना है। राज्य सरकार के आधारभूत संरचना के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाएं समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का भी क्रियान्वयन किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में डीएम, एसपी, एसडीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष प्र सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सरकार के जन उपयोगी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम नुक्कड़ नाटक भी कराया जाएगा।