बिहार: शिक्षकों के आवास भत्ता कटौती का फरमान निरस्त! शिक्षकों ने जताई खुशी!
/// जगत दर्शन न्यूज़
गोपालगंज (बिहार): शिक्षा विभाग परिसर में गोपालगंज के विभिन्न शिक्षक संगठनों के नेतृत्वकर्ताओं की एक बैठक प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव छोटेलाल गुप्ता कि अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना गोपालगंज के द्वारा जिले के शिक्षकों का आवास भत्ता कटौती के तुगलकी फरमान को निरस्त होने पर खुशी व्यक्त की गई।
आपको बतातें चले कि दिनांक 23 सितंबर 2023 से लगातार शिक्षा विभाग गोपालगंज में जोरदार, धारदार, आक्रोषदार विरोध- प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का परिणाम अंततः दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को आया, जो सभी संघठनों की जीत एकता में बल को दर्शाता है।
इस संबंध में शिक्षक नेता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि किसी भी दलाल के चक्कर में आने की जरूरत नहीं है। पत्र में स्पष्ट है कि किसी को किसी प्रकार की परेशानी होने पर वे संपर्क कर सकते हैं। यह जीत जिले के तमाम शिक्षकों की जीत है। श्री छोटेलाल गुप्ता के द्वारा बताया गया कि जब-जब शिक्षकों के शोषण के लिए इस तरह का कोई कृत्य किया जाएगा, तब-तब सभी शिक्षक संगठन एक साथ मिलकर इसका विरोध करते रहेंगें। बैठक में मुख्य रूप से नीलमणि शाही, अरविंद कुमार तिवारी, संजीव तिवारी, रौशन गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, अभय कुमार राय, लालदीप राय आदि कई शिक्षक मौजूद थे।