सिवान: राजद नेता अफाक अहमद ने दर्जनों उलेमाओं को किया सम्मानित!
सिवान (बिहार) संवाददाता मो. फरजान: रघुनाथपुर प्रखण्ड के कुशहरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व राजद नेता अफाक अहमद ने आज दिन बुधवार को अपने पैतृक आवास फिरोजपुर गावँ में अपने ही गांव के उलेमाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया।
उक्त मौके पर अफाक अहमद ने कहा की उलेमा हमारे दिन के रहबर हैं। ओलमा हमारी कौम के भविष्य की तामीर में बहुत ही अहम किरदार अदा करते हैं, इसलिए उनके सरहानिय कार्य व बच्चों को दिनी शिक्षा देने को देखते हुए उन लोगों को सम्मानित करना चाहिए और यही ओलमा एकता का पैगाम देते हैं। क़ौम की खिदमत करते हैं।
अंत में अफाक अहमद ने सबको शॉल व माला पहनाकर सम्मानित किया। दिनी तालिम के मैदान में बेहतरीन ख़िदमात अंजाम देने वाले हाफिज मोहम्मद फरजा़न फिरोजपुरी को भी इस मौके पर सम्माननित किया गया। इसके अलावा मौलाना गुलाम मुस्तफा क़ादरी, मौलाना शमीम अहमद मिस्बाही, हाफिज़ मोहम्मद हुसैन खतिब मस्जिद फिरोजपुर, हाफिज़ मतिन सिद्दिक़ी शामील थे।
वही समारोह मे अन्य लोग भी उपस्थित रहे वार्ड पार्षद डॉक्टर मोहम्मद रज़ा, वार्ड पार्षद पुत्र मंजर इमाम, कुशहरा पंचायत के उप-सरपंच गौसे आज़म सिद्दीक़ी, मुन्ना क़ुरैशी, नौशाद क़ुरैशी, इरफ़ान सिद्दीक़ी, बाबुल हक, मो.जाफर, यासीन मन्सूरी, अंज़ार अहमद गुड्डू, मो.बशर, डब्लू आदी सैकडों ग्रमीण उपस्थित रहे।