सारण: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौत, दूसरे की स्थिति गंभीर!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के शीतलपुर में एकमा माँझी मुख्य सड़क पर आज मंगलवार की शाम सारण जिले के सोनौली गांव बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी हैं जबकि दूसरे युवक को सर में गंभीर चोट लगी हैं।
घटना के संबंध में शीतलपुर पंचायत के संतोष पंडित ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मुख्य सड़क पर एक सड़क दुर्घटना हो गई है, जहां पर उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से देखा कि एक ट्रैक्टर खड़ी थी तथा ट्रैक्टर के अंदर बाइक घुसी हुई पड़ी थी। वही बताया जाता है कि बाइक सवार में से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी है जबकि स्थिति गंभीर है। वहीं घटना के पश्चात आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों को एकमा सीएससी भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है तथा घटना की जांच पड़ताल कर रही है। मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बाइक सवार के पॉकेट से आधार कार्ड मिला हैं जिस पर नाम विवेक कुमार सिंह, पिता का नाम मुकेश कुमार सिंह हैं, जो सारण के ही मशरक प्रखंड के सोनौली गांव के हैं। गाड़ी का नंबर BR04 Z 3971 हैं।