श्रीराम के धनुष से निकले तीर से धू धू कर जल उठा रावण!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के धनुष से निकले तीर से धू धू कर जल उठा रावण। असत्य पर सत्य के विजय के तौर पर विजयादशमी को मनाए जाने वाले रावण बध पुतला दहन का कार्यक्रम रघुनाथपुर में पहली बार विजयदशमी महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया था।
30 फुट ऊंचे बने रावण को पहली बार जलता देख दर्शक खूब आनंदित थे। उक्त मौके पर सीओ श्री निखिल कुमार व थानाध्यक्ष तनवीर आलम सहित प्रशासन की पूरी टीम ने विधि व्यवस्था को मेंटेन रखा।