सारण: पशु टीकाकर्मी संघ का हुआ गठन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: बिहार राज्य पशु रक्षा टिका कर्मी संघ पटना के निदेशानुसार रविवार को प्रखण्ड के बरेजा में स्थित साई बाबा मंदिर परिसर में पशु टिका कर्मी संघ का गठन किया गया। इस मौके पर प्रखण्ड के सभी 25 पंचायतों के पशु टिका कर्मी उपस्थित हुए, जिसमे अध्यक्ष पद पर बंगरा निवासी रविशंकर दुबे सचिव पद पर दुमदुमा निवासी रविशंकर सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर चंद्रप्रकाश दुबे तथा मीडिया प्रभारी खजुहट्टी निवासी कामेश्वर यादव, संगठन संचालक सिंगही निवासी ब्रजेश यादव का चयन सभी उपस्थित टीकाकर्मियो द्वारा सर्वसम्मति से किया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आगामी टीकाकरण में प्रखण्ड के सभी योग्य पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके।