सारण: 4 छात्रों ने साइंस प्रोजेक्ट में बनाये पवन चक्की।
शिक्षक बीके भारतीय ने किया सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के ताजपुर में स्थित बीकेबी हाईटेक स्कूल के 4 छात्रों ने आज सोमवार को साइंस प्रोजेक्ट में बना कर दिखाए पवन चक्की। इस दौरान विद्यार्थियों ने पवन चक्की के कार्य प्रणाली को भी समझाया तथा तालिया बटोरी। आपको बतातें चले की पूर्व में भी विद्यार्थिओं ने तरह तरह के प्रोजेक्ट जैसे साबुन निर्माण, धोबीया सोडा, अग्निशामक यन्त्र निर्माण इत्यादि से सबको चकित किया है। इसका श्रेय सभी विद्यार्थियों ने शिक्षक बी के भारतीय को दिया। इस अवसर पर शिक्षक बी के भारतीय ने चार विद्यार्थियों प्रियांशु कुमार सिंह, आर्यन कुमार सिंह, आदर्श कुमार सिंह व विशाल कुमार यादव को मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।