सारण : सड़क दुर्घटना में दो बाइक चालक जख्मी!

/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक चालक जख्मी हो गए। पहली घटना उस समय की है जब भीखाबांध गांव निवासी प्रदीप पाण्डेय छपरा से अपनी बाइक से महराजगंज थाना क्षेत्र के भीखाबांध अपने घर जा रहे थे, तभी दाउदपुर थाना के समीप एक ऑटो ने अचानक उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
वही दूसरी घटना नन्दलाल सिंह कॉलेज व रक्षा ब्रम्ह स्थान के बीच की बताई जाती है। जब एक पिकअप वाहन ने एकमा थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के एक युवक को ठोकर मार दिया। बाद में स्थानीय लोगो के सहयोग से दोनों जख्मी युवकों का अलग-अलग क्लिनिक में उपचार के लिए भेजा गया।