सिवान: पुजा पंडालों से पुलिस ने किया डीजे जब्त!
सिवान (बिहार): दशहरा पूजा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर चैनपुर ओपी पुलिस ने रविवार को चैनपुर बाजार से डीजे जब्त किया हैं। ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव के नेतृत्व में चैनपुर पुजा पंडालों मे छापेमारी अभियान चलाकर आजाद डीजे के चार बाक्स जब्त कर थाना लाया गया हैं।
इस संबंध में चैनपुर ओपी थाना प्रभारी ने बताया कि नवरात्र पूजा के दौरान किसी भी पूजा समिति के द्वारा डीजे का उपयोग किसी भी सूरत में नहीं करना है। उन्होंने बताया कि ओपी क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों को नोटिस भी भेजा गया था कि डीजे संचालक भाड़े पर किसी भी पूजा समिति को डीजे साउंड नही देंगे। उन्होंने बताया कि नियम का उल्लंघन करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उनके विरुद्ध सख्त करवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पंडालों मे छापेमारी अभियान चलाने की बात कही है।
हसनपुरा: हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालो में सुरक्षा व्यवस्था के साथ दशहरा पर्व मनाने को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ नवरात्र व्रत मनाया जा रहा है। वही नवरात्र व्रत में सामाजिक तत्वों पर प्रशासन द्वारा कड़ी नजर भी रखी जा रही है।प्रशासन द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गस्त भी बढ़ा दी गई है।