/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी व उच्च माध्यमिक विद्यालय ग़ैरतपुर, सारण के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो सिराजुद्दीन अंसारी की पुत्री रोजी ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत जारी रिजल्ट में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उनकी सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। पिता मो सिराजुद्दीन अंसारी ने बताया कि इनका चयन विज्ञान विषय से सिवान जिले में हुआ है। रोजी प्रारम्भ से ही शिक्षा में अव्वल रही हैं तथा शिक्षण कार्य में रूचि रखती हैं।
बताते चले कि रोजी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता के आशीर्वाद व गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन को दिया है। वहीं बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा जारी रिजल्ट में रोजी ने सफलता हासिल कर अपने सपनो को साकार किया है।
रोजी के इस सफलता पर जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, बुद्धिजीवियों व क्षेत्रीय लोगो खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है। बधाई देने वालो में शिक्षक बी के भारतीय, बिजेंद्र कुमार तिवारी व रविन्द्र ठाकुर सहित अन्य सैकड़ो लोग शामिल है।