रघुनाथपुर में रावण वध पहली बार! हो रही हैं भव्य तैयारी!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर में दशहरा के दिन रावण बध इस बार जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र रघुनाथपुर में भी पहली बार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। रघुनाथपुर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सह भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौरसिया के नेतृत्व में रावण बध के आयोजन को किया जा रहा है जिसकी अंतिम तैयारी जोर शोर से चल रही है।
रावण वध को देखने के लिए जुटने वाली भीड़, पुतले में फूटने वाले पटाखों इत्यादि आवश्यक बिंदुओं पर अंचलाधिकारी श्री निखिल और थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने आयोजन स्थल शहीद मैदान पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया और आयोजन समिति को आवश्यक निर्देश दिए।