एसपी रेसीडेंसी पूना में रास गरबा की मची धूम!
पूना (महाराष्ट्र): एसपी रेसीडेंसी पूना में नवरात्रि के शुभ अवसर पर सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी को गरबे का आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्र कि दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया व सभी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। इस दीप नृत्य की कुशल कोरियोग्राफी दीप्ति धार ने की। वहीं बताया जाता हैं कि इस दौरान दीपकों की जगमगाहट अनोखी छटा बिखेर रहीं थीं।
इस अवसर पर डॉ कविता परिहार के ग्रुप में प्रियंका तिवारी, शलाखा माने, स्मृति श्रीवास्तव, रजनी, नेहा, दक्षिता, योगिता, मिठ्ठू श्रीवास्तव, भानुशीला आदि महिलाओं की भागीदारी रहीं। नृत्य समाप्त होने पर वंस मोर वंस मोर और तालियों की गड़गड़ाहट- से पूरा पंडाल गूंज उठा।