नवरात्रि पर हुआ कन्या पूजन का आयोजन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा के नव दिन पूरा होने पर माँझी प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में हुआ कन्या पूजन का आयोजन। माँझी के मियापट्टी स्थित जय माँ जगदम्बे पूजा समिति, पकड़ी बाजार स्थित जय माँ अम्बे पूजा समिति, माँझी थाना बाजार स्थित भारतीय कला मन्दिर, माँझी चट्टी स्थित मां दुर्गे पूजा समिति सहित विभिन्न जगहों पर कन्या पूजन हवन के साथ इस पवित्र पर्व का समापन हो गया।
उक्त मौके पर लोगों ने बताया कि बिना कन्या पूजन के नवरात्रि की पूजा अर्चना पूरी नहीं होती है। नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन करना अत्यंत लाभकारी एवं फलदाई माना गया है। कन्या पूजन को लेकर प्रत्येक पूजा पंडालो पर आसपास के गांव की छोटी-छोटी कन्याओं के पैरों का पूजन कर उन्हें खीर पूड़ी खिलाकर उपहार भेंट किए गए तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर नौ दिनों से व्रत किए हुए व्यक्तियों ने पंखा डूला कर अपने गमछे से माता का पैर धूल कर आदर सहित सम्मान के साथ उन्हें विदा किया।