सिवान: नियोजित शिक्षक वाएज हक अंसारी ने बीपीएससी में मारी बाजी! क्षेत्र का नाम किया रौशन!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के गंगपुर सिसवन निवासी मोहम्मद सुलेमान अंसारी के पुत्र वाएज हक अंसारी ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत जारी रिजल्ट में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। ये फिलहाल नियोजित शिक्षक के रूप में उच्च विद्यालय रामगढ़ (विषय विज्ञान) में माध्यमिक शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं। ये उच्च माध्यमिक शिक्षक हेतु रसायन विज्ञान में STET उतीर्ण हैं। उनकी सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। ये प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहे हैं, और कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल भी रहे हैं।
बताते चले कि अच्छे अध्यापन के लिए वें अपने विद्यालय व जिला में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। वहीं अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता–पिता के आशीर्वाद व अपने बड़े भाई मसीह जमाल एवं परिवार के सदस्यों को दिया है। वहीं बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा जारी रिजल्ट में शिक्षक वाएज हक अंसारी ने सफलता हासिल कर अपने सपनो को साकार किया है।
वाएज हक अंसारी के इस सफलता पर जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, बुद्धिजीवियों व क्षेत्रीय लोगो खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है। बधाई देने वालो में शिक्षक बी के भारतीय, राजकिशोर प्रसाद, टिंकू, रमन भारती, कुन्दन कश्यप, राणा प्रताप, संतोष सिंह व विद्यालय परिवार सहित अन्य सैकड़ो लोग शामिल है।