अजीत आनंद के देवी जागरण में झूमें दर्शक-श्रोता। सिग्रीवाल ने किया सम्मानित!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दुर्गापूजा के मौके पर विजयादशमी को मंगलवार की रात बरवां गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा सुखारी नाथ मंदिर परिसर में गीत-संगीत से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सुबास बाबा, समाजसेवी जितेंद्र सिंह, जिला पार्षद फूल सिंह, राणा प्रताप सिंह "डब्लू" व नंद किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस बीच कार्यक्रम में पहुंचे महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत सभी कलाकारों व अतिथियों को पूजा समिति की ओर से नंद किशोर सिंह ने अंग-वस्त्र देकर स्वागत किया। वहीं सांसद ने स्टार लोक गायक अजीत आनंद को अपने क्षेत्र व जिले का नाम पूरे देश मे रौशन करने के लिए सम्मानित किया। उसके बाद गायक अजीत आनंद ने सुमधुर स्वर में जब देवी गीत से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया तो दर्शक-श्रोता झूम उठे। उन्होंने देवी, देशभक्ति से लेकर हंसी- मजाक के साथ एक से बढ़कर एक सदाबहार गीतों को गाकर रात भर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं सह गायिका खुशी ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। उसने भी अपनी गीतों से सबको झूमाया।
कार्यक्रम देर रात तक चला। जिसका आनंद उठाने के लिए आस-पास के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। दुर्गापूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया गया।