माँझी में मंगल को हुआ अमंगल।
तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत! पाँच घायल!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: मंगलवार की शाम माँझी प्रखंड क्षेत्र में घटी तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई तथा पाँच लोग घायल हो गए। तीनो मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है जबकि घायल सभी पांचों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।
पहली घटना माँझी बरौली मुख्य मार्ग पर स्थित शीतलपुर गांव के ब्रम्ह स्थान के समीप हुई जिसमें ट्रेक्टर व बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत ही गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के सोनौली गांव निवासी मुकेश सिंह का पुत्र विवेक कुमार सिंह उम्र 28 वर्ष बताया जाता है। जबकि दूसरा जख्मी युवक मृतक का चचेरा भाई छट्ठू सिंह का पुत्र रवि कुमार सिंह बताया जाता है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि दोनों युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहाँ कथा पूजा में शामिल होने आये थे। पूजा के बाद दोनों युवक पूजा का प्रसाद लेकर बाइक से अपने गांव मशरक के सोनौली वापस लौट रहे थे तभी शीतलपुर गांव के ब्रम्ह स्थान के समीप अचानक बाइक अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर से टकरा गई। उक्त दुर्घटना में विवेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को इलाज के लिए एकमा सीएचसी में भेज दिया। जहाँ चिकित्सक ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया। जबकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मौके पर मौजूद एसआई अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से की गई और इसकी सूचना परिजन को दी गई। देर शाम को एकमा सीएचसी पहुँचे मृतक के रिश्तेदारों के रुदन क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।
उधर दूसरी सड़क दुर्घटना में माँझी सिसवन मुख्य मार्ग पर मटियार गाँव के समीप अपनी चाय दुकान बन्द कर साईकिल से घर लौट रहे स्थानीय गाँव निवासी योगेन्द्र साह के पुत्र हाकिम साह उम्र 45 वर्ष को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों की बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इधर ग्रामीणों ने दोनों घायलों को तत्काल माँझी सीएचसी पहुँचाया हालाँकि उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें छपरा भेज दिया जहाँ इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र व दो पुत्री हैं। चाय दुकान चलाकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उक्त दुर्घटना में ग्यासपुर निवासी व बाइक चालक दोनों युवक भी जख्मी हो गए जिनका छपरा में इलाज चल रहा है।
तीसरी सड़क दुर्घटना माँझी ताजपुर रोड पर भभौली गाँव के समीप हुई जिसमें ताजपुर से अपनी मिठाई दुकान बंद कर पैदल अपने घर जा रहे भभौली गाँव निवासी सुरेश यादव को पीछे से आकर बाइक ने टक्कर मार दी जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल माँझी सीएचसी पहुँचाया हालाँकि प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें चिन्ताजनक स्थिति में छपरा रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान देर रात्रि को उनका निधन हो गया। उक्त दुर्घटना में जख्मी हुए दोनों चालक अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र व दो पुत्रियाँ हैं। मृतक मिठाई बेंचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। दुर्घटना में मौत की खबर पाकर दोनों के घर कोहराम मचा हुआ है। खबर भेजे जाने तक छपरा में दोनों शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही थी।