सिसवन अंचलाधिकारी के जनता दरबार में पांच मामलों का निपटारा!
भाईओं के बीच खुनी संघर्ष! एक कि मौत।
संवाददाता सिवान
सिसवन (सिवान): सिसवन थाना परिसर में आज शनिवार को जमीन से जुड़े पाँच मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस दे कर आज शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को कहा गया था, जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए मामलों का निपटारा किया गया।
सिवान की संक्षिप्त ख़बरें!
सिसवन (सीवान) : चैनपुर ओपी पुलिस ने शनिवार की दोपहर नशे में धूत दो लोगों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सीवान भेज दिया। ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के माधवापुर गांव निवासी मुकेश तिवारी व चैनपुर के गोरखराम को नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया। मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई।
आपसी विवाद में हुई मारपीट! एक की मौत!
एमएच नगर थाना क्षेत्र के मंदरौली गांव में दो भाई के बीच में खूनी संघर्ष में घायल एक भाई की मौत हो गई।जब कि इस घटना में उनकी पत्नी और दो बेटी घायल हो गई जिसका इलाज चल रहा है। मृत व्यक्ति का नाम विजय कुमार राम व घायल व्यक्ति का नाम मीना देवी, करिश्मा व अनु कुमारी है। घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम कर शव जैसे ही शनिवार की दो पहर गांव पहुंच पूरे घर में कोहरा मच गया।
रघुनाथपुर: रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचलकर्मी द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि आपसी सहमति बनाते हुए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का जमीनी विवाद का निपटारा किया गया।