सिवान: बीडीओ हो तो ऐसा! लोगों के साथ बैठ, किया जनसंवाद!
लोग हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार) संवाददाता: सिसवन प्रखंड के माधोपुर गाव में शनिवार को बीडीओ सूरज कुमार सिंह एवं प्रखंड के कई अधिकारियों ने जन संवाद करते हुए सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। इस दौरान पंचायत के लोगों ने बीडीओ के समझ अपनी समस्याएं रखी जिसके बाद बीडीओ ने बारी बारी से जनता की समस्याओं का निदान किया तथा संबंधित अधिकारियों को समस्या के निदान के लिए कहा। ग्रामीण उर्मिला देवी, सरिता देवी, लालमुनि देवी ने नल जल संबंधित समस्या को उठाया तो जिसे बीडीओ ने दो दिन के अंदर ठीक करने के लिए कहा।
इस दौरान बीडीओ ने कहा कि जन संवाद का उद्देश्य है कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से गांव के लोग अवगत हो व इसका आधिकारिक लाभ लें। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आपूर्ति, ग्रामीण विकास, मद्य निषेध, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, पंचायती राज विभाग, सहकारिता विभाग, श्रम विभाग से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। विगत वर्षों में सड़क निर्माण, नल जल योजना, बाल विवाह व दहेज निषेध, बिजली के क्षेत्र में अप्रत्याशित सुधार, लोक शिकायत निवारण अधिनियम, सात निश्चय की योजनाओं से गांवों में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। अब गांवों में भी बिजली नहीं कट रही है।
मौके पर जल जीवन हरियाली ,पौधरोपण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, पेंशन योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, 112 नंबर, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की विस्तृत चर्चा की गई। कौशल विकास केंन्द्रो पर दी जा तकनीकी शिक्षा की चर्चा करते हुये युवाओं को ज्यादा से ज्यादा कौशल विकास केंद्रों से जुड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री उद्यमी योजना का युवाओं का लाभ लेने की अपील की ताकि बेरोजगारी कम किया जा सके। जनसंवाद को सिओ सतीश कुमार, कृषि समन्वयक राम जी सिंह, पंचायत सचिव राम अयोध्या प्रसाद आदि ने संबोधित किया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह, मुखिया सुगांती देवी, धर्मनाथ साह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।