सारण : "वर्तमान परिस्थिति में गांधी, बिनोबा व जेपी के मूल सिद्धांत" पर परिचर्चा 9 अक्टूबर को!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिला लोक समिति के तत्वावधान में मांझी के उत्सव पैलेस में राष्ट्र सेवा दल के द्वारा आगामी 9 अक्टूबर को "वर्तमान परिस्थिति में गांधी, बिनोबा व जेपी के मूल सिद्धांत" विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर आज बुधवार को जनसुराज के अनुमंडल अध्यक्ष उदय शंकर सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने पर गम्भीरता से विचार-विमर्श किया गया।
इस संबंध में उदय शंकर सिंह ने बताया कि उक्त परिचर्चा में राष्ट्र सेवा दल के पंकज जी, शाहिद कमाल, सुशील कुमार व प्रियदर्शी जी के अलावें कई गणमान्य विद्वान शामिल होंगे। समीक्षा बैठक में आयोजन समिति के उमा शंकर ओझा, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह, मोहन गिरी, प्रमोद सिंह, वसंत सिंह, गणेश सिंह आदि लोग मौजूद थे।