सारण : गाड़ी के टायर होंगे टिकाऊ! निः शुल्क भरवाएं नाइट्रोजन की हवा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: अब सिवान में आया उज्जैन से एक ऐसा मशीन जिससे आपके दो पहिए और चार पहिए के टायर होंगे टिकाऊ। बताया जाता है कि अब गाड़ियों में साधारण हवा नहीं दिया जाएगा, बल्कि उसमें नाइट्रोजन गैस दिया जाएगा।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि यदि साधारण वायु के जगह पर नाइट्रोजन गैस का हवा दिया जाए तो वह टायर गर्म भी नहीं होगा और टिकाऊ भी होगा। वही बार-बार हवा निकालने की संभावना भी कम रहती है तथा माइलेज भी गाड़ी को अच्छा मिल जाता है।
उक्त मशीन को लाने वाले सुशील कुमार ने बताया कि सिवान-छपरा मुख्य पथ पर उनके फार्म मे. राजेन्द्र प्रसाद यादव एंड सन्स पर उज्जैन से मशीन आया हुआ है, जिसमें टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर में साधारण वायु के स्थान पर नाइट्रोजन गैस का हवा दिया जाता है, जिससे टायर सुरक्षित रहते हैं तथा अचानक फटने से भी बच जाते हैं। वही यह काम निशुल्क किया जाता है। उन्होंने साथ में यह भी बताया कि वहाँ मशीन के द्वारा इंजन ऑयल शुद्धता के साथ डाला जाता है जिसकी सर्विस शुल्क नहीं ली जाती है।