रिविलगंज में साफ सफाई व डेंगू के बचाव को ले फागिंग न करने के कारण लोगो ने किया घंटों सड़क जाम! पहुंची प्रशासन
आरोप: साफ सफाई के नाम 18 लाख रुपए का हो रहा है बंदरबाट!
समस्या का समाधान जल्द नही होने पर लोगों ने दिया नगर प्रशासन को चेतावनी, कहा नपं कार्यलय का तालाबंदी कर करेंगे कामकाज बाधित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: नगर पंचायत रिवीलगंज क्षेत्र के छपरा-बलिया मुख्य पथ पर बुधवार की सुबह साफ सफाई एवं डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु फागिंग न करने के कारण आक्रोशित नगर वासियों ने वार्ड पार्षद किशोर सिंह उर्फ पप्पू सिंह नेतृत्व में सैकड़ों नगर वासियों ने कचड़ा का गाड़ी मुख्य सड़क खड़ा कर जाम कर दिया और प्रशासन को बुलाने की मांग करने लगे।
आक्रोशित वार्ड पार्षद किशोर सिंह सहित नगर वासियों का कहना था कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा साफ सफाई के नाम पर 18 लाख रुपए का उगाही की जाती है, लेकिन सभी रुपया का बंदरबन कर दिया जाता है और सफाई नहीं की जाती है। उन्होंने कहा की 25 जुलाई 2023 को सशक्त समिति द्वारा निर्देश दिया गया था की डेंगू का प्रकोप नगर पंचायत क्षेत्र रिवीलगंज में फैल रहा है। फागिंग और छिड़काव किया, लेकिन नगर पंचायत के उदासीनता के कारण एक माह के बाद, जिसके कारण इस बीच में कई लोगों की मृत्यु हो गई।
साथ ही उन्होंने कहा कि 18 लाख रुपए सफाई मद में जो आ रहा है, उसकी जांच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो हम लोग नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी कर पूरा कामकाज बाधित करेंगे।