सारण : 121वी जयंती पर याद किये गए लोकनायक जयप्रकाश नारायण!
हुआ भव्य समारोह!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: लोकनायक जयप्रकाश नारायण के 121 वी जयंती पर सिताबदियारा के लाला टोला स्थित जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की अध्यक्षता में जयंती समारोह का आयोजन हुआ। वही दूसरी तरफ यूपी के जयप्रकाश नगर में भी 121वी जयंती पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्म जयंती जेपी ट्रस्ट स्मारक में किया गया। दोनों जगहों पर विशिष्ट जनों ने जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा के फूल चढ़ाए एवम उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। लोगों ने उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प दुहराया।
जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक पर विशिष्ट जनों ने जेपी प्रतिमा चढ़ाया श्रद्धा के फूल!
लालाटोला सिताबदियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजीत कुमार गुप्ता, छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता, विधान परिषद सदस्य डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, चंद्रशेखर उपाध्याय, मुरलीछपरा के ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह, बेलहरी के ब्लॉक प्रमुख शशांक शेखर तिवारी, पूर्व प्रमुख अनुरुद्ध यादव, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, श्यामसुंदर उपाध्याय, छट्ठू सिंह सहित दर्जनों लोगों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
जयप्रकाश नगर के जेपी ट्रस्ट पर जेपी के प्रतिमा पर दर्जनों लोगों ने किया माल्यार्पण!
जयप्रकाश नगर स्थित जेपी ट्रस्ट पर जेपी की प्रतिमा पर विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू सिंह लोकनायक के परिवार के श्रीनिवास प्रसाद, जेपी के प्रपौत्र विवेक कुमार चिंटू, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, राणा प्रताप सिंह, अनिल सिंह ब्लॉक प्रमुख, अशोक सिंह, अरविंद सिंह सेंगर, निर्भय सिंह गहलौत, अरुण सिंह, ओमप्रकाश सिंह सहित दर्जनों लोगों ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी की वही खादी इंडिया की तरफ से सेमिनार व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सिताबदियारा में आज के परिवेश में जेपी के प्रासंगिकता विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन।
सिताबदियारा के लालाटोला में अवस्थित राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट पर वर्तमान समय में जेपी की प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जेपी के विचारों सिद्धान्तों व चिंतन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। सांसद ने कहा कि जेपी ने स्वदेशी का जो नारा दिया था उसे वर्तमान में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अमल में लाने का काम किया है। उन्होंने बाज़ार वाद को दरकिनार कर गंवई खेती किसानी, मोठे अनाज का उत्पादन तथा सेवन के साथ साथ बचत की परंपरा को जीवंत रखने की संस्कृति को आत्मसात रखने पर बल दिया। कार्यक्रम को चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस के गुप्ता, विधायक डॉ सी एन गुप्ता, एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव आदि ने भी अपने सम्बोधन में लोकनायक के विचारों व चिंतन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला उनके साथ बिताए समय के संस्मरण को भी सुनाया। वक्ताओं ने कहा कि आज बालिका दिवस है इसलिए मातृ वंदन करना आवश्यक है। वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नाना जी देशमुख, दत्तोपंत ठेंगड़ी की भी चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किया संचालन ब्रजेश सिंह ने किया ट्रस्ट के सचिव आलोक सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
जयप्रकाश नगर में खादी इंडिया के तत्वावधान में छात्र छात्राओं ने आयोजित किया विविध कार्यक्रम!
जयप्रकाश नारायण स्मारक ट्रस्ट के परिसर में खादी इंडिया के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर लोकनायक जय प्रकाश नारायण को लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर प्रभावती देवी प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, प्रभावती देवी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व नरेंद्र देव बाल विद्या मंदिर तथा कॉलेज जयप्रकाश नारायण इंटर कॉलेज सेवा आश्रम के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जेपी के विचारों पर प्रकाश डाला इस अवसर पर जेपी टेस्ट की तरफ से लोगों में मिष्ठान का वितरण किया गया।