सारण: अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर साइकिल रैली व बालिका संवाद का हुआ आयोजन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय मांझी में साइकिल रैली व बालिका संवाद का आयोजन किया गया। समारोह में मौजूद अंचल पदाधिकारी धनंजय कुमार, प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सिन्हा व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका हीना परवीन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बालिकाओं की जागरूकता साइकिल रैली को रवाना किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुई।
वहीं बालिका संवाद में भ्रूणहत्या तथा दहेज से उत्पन्न समाजिक समस्या व बाल-विवाह जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें कई छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सीओ व प्रधानाध्यापक ने कहा कि कुरीतियों को समाप्त करके हीं खुशहाल परिवार व समाज का निर्माण किया जा सकता है, जिसके के लिए समाज में जागरूकता आवश्यक है। बालिकाओं के उत्थान से हीं सशक्त समाज तथा मजबूत राष्ट्र का निर्माण सम्भव है। मौके पर विद्यालय की छात्राएं व शिक्षक आदि मौजूद थे।