HRA में कटौती को लेकर शिक्षको का फूटा आक्रोश! डीईओ के समक्ष किया हंगामा!
गोपालगंज (बिहार): गोपालगंज शिक्षा विभाग परिसर में जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष शिक्षक संगठनों द्वारा HRA एवं अन्य मुद्दों को लेकर जोरदार हंगामा और प्रदर्शन किया गया।
इस संदर्भ में शिक्षक नेताओं का कहना है कि जिले के शिक्षकों को पूर्व से मिल रही आवास भत्ता में बिना किसी ठोस आधार पर लगातार 3 महीने से 4% कटौती कर भुगतान किया जा रहा है। इस पर कई बार उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन सकारात्मक पहल नही किया गया। इस पर शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा। उनका कहना है कि पुरे बिहार में गोपालगंज ही ऐसा जिला है, जहाँ आवास भत्ता में कटौती की जा रही है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा मनमानी करते हुए नए-नए उपाय शिक्षकों के शोषण के लिए किया जा रहा है। इसका सभी संगठनों ने घोर निंदा किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि बार-बार सूचना देने के बावजूद डीपीओ स्थापना के द्वारा कार्यालय छोड़कर लापता हो जाने और मनमानी करने पर घोर आंदोलन का आगाज करने का निर्णय लिया गया है। जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश नारायण ने कहा कि शिक्षा विभाग का यह रवैया शिक्षक बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है। इसके लिए हर स्तर का संवैधानिक आंदोलन के लिए सभी शिक्षक तैयार है। वहीं जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि इस मामले का निष्पादन डीईओ और डीपीओ स्थापना के द्वारा नहीं किया जाता है और पूर्व में कटौती की गई राशि सितंबर माह के वेतन के साथ भुगतान नहीं किया जाता है तो स्कूलों में तालाबंदी के साथ धरना प्रदर्शन करना हमारी मजबूरी होगी। इस दौरान शिक्षक नेता रोशन गुप्ता ने कहा कि pic and choose पर शिक्षा विभाग में कार्य किया जा रहा है।
हंगामे की खबर सुन पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षक नेताओं के साथ वार्ता किया तथा यथा शीघ्र इसका सभी समस्याओं के निष्पादन का सांत्वना दिया। वहीं सभी शिक्षक संगठनों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मांग पूरी नहीं होने पर सभी शिक्षक संगठन मिलजुल कर धरना प्रदर्शन तथा तालाबंदी करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन में मुख्य रूप से रामबाबू गुप्ता अभय सिंह, लालदीप नारायण, संजीव कुमार मिश्रा, पप्पू सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।