सारण: समस्तीपुर से भटका वृद्ध माँझी में मिला जख्मी!
सोशल मीडिया ग्रुप अनुभव जिन्दगी के के मदद से पहुंचा घर!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: समस्तीपुर जिले के उजियारपुर से भटककर माँझी पहुँचे अर्द्ध विक्षिप्त वृद्ध मुनिलाल सिंह को समाजसेवी मंजीत सिंह ने जख्मी हालत में माँझी सीएचसी में इलाज हेतु पहुँचाया। बाद में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने जख्मी वृद्ध की पहचान की तथा उसे अपने गाँव का पड़ोसी बताया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास इलाज के उपरांत वृद्ध को अपने साथ थाना परिसर लेकर गए तथा परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया।
बताया जाता है कि इसके पहले भभौली गाँव के समीप जख्मी बृद्ध के गिरे पड़े होने की खबर स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप 'अनुभव जिंदगी का' में वायरल की गई। बाद में परिजनों से हवाले से जानकारी मिली कि यह वृद्ध हप्ते भर से अपने घर से लापता था तथा उसे ढूंढने के लिए परिजन अपने इलाके में लाऊड स्पीकर से प्रचार प्रसार कर रहे थे। लापता बृद्ध की सकुशल बरामदगी के लिए परिजनों ने 'अनुभव जिंदगी का' सोशल ग्रुप एवम माँझी के थानाध्यक्ष के प्रति आभार जताया।